नई दिल्ली. जेईई मेन (JEE) 2021 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कल से आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MP Jobs 2021: 7 लाख लोगों से ज्यादा को रोजगार, जानें भर्ती का अपडेट
इस बार जेईई मेन की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा फरवरी में, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 15 से 18 मार्च, तीसरे चरण की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल और चौथा सेशन की परीक्षा 24 से 28 मई तक आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन (JEE) 2021 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाता है. जेईई मेन (JEE) की परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है.
अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान
1-प्रवेश पत्र में प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है, इसी अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.
2-परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे.
3-प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बायें हाथ के अंगूठे का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा.
4- अभ्यर्थी आधारकार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं.
5-अभ्यर्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं है.
UGC NET 2021: JRF अभ्यर्थियों को राहत, UGC ने बढ़ाई आयु सीमा, देखें डिटेल्स
6- मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी.
7-प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कर बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी.
8-अभ्यर्थियों को थ्री लेयर मास्क भी दिया जाएगा.
9- परीक्षा केंद्र पर रफ कार्य के लिए छह रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएंगी.
10- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र, वर्कशीट निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालकर ही केंद्र से बाहर आना है.
देखो लाइव टीवी-