नई दिल्ली: बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा अपनी दरियादिली और दिलचस्प ट्वीट्स के लिए काफी मशहूर हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने गाना गाते दो भाइयों को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये दोनों भाई कूड़ा बीनने का काम करते हैं. लेकिन आनंद महिंद्रा इनके फैन बन गए और मदद का हाथ आगे बढ़ाया.
आनंद महिंद्रा ने जब इन दो भाइयों का गाना सुना तब वह इनकी आवाज की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. आनंद महिंद्रा ने इन दोनों भाइयों का वीडियो शेयर करते हुए तारीफ की और कहा कि टैलेंट कहीं भी हो सकता है. इसकी कोई लिमिट नहीं है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘अतुल्य भारत. मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने ये पोस्ट शेयर किया जो उन्हें सोशल मीडिया पर मिला. दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी में दो भाई हाफिज और हबीबुर रहते हैं, वो कूड़ा बीनने के काम करते हैं. ये साफ है कि टैलेंट कहीं भी हो सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं होती है.’
उनकी प्रतिभा कच्ची है, लेकिन स्पष्ट है। रोहित और मैं संगीत में उनके आगे के प्रशिक्षण का समर्थन करना चाहते हैं। क्या दिल्ली में कोई भी संभव संगीत शिक्षक / वॉयस कोच के बारे में कोई जानकारी साझा कर सकता है, जो उन्हें शाम को पढ़ा सकता है, क्योंकि वे पूरे दिन काम करते हैं? (२/२) pic.twitter.com/sV4rHAqcDZ
– आनंद महिंद्रा 20 फरवरी, 2021
इसके बाद आनंद महिंद्रा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘इनका टैलेंट कच्चा है लेकिन स्पष्ट है. मैं और रोहित म्यूजिक के ट्रेनिंग के लिए इनकी मदद करेंगे. क्या कोई दिल्ली में किसी म्यूजिक टीचर या वॉइस कोच के बारे जानकारी देगा जो शाम को इन्हें सिखा सके, क्योंकि पूरे दिन ये लोग काम करते हैं.’
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यूजर आनंद महिंद्रा की इन दोनों भाइयों की मदद की काफी तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा कि यही असली टैलेंट है तो कोई बोला कि मैं आनंद महिंद्रा को सैल्यूट करता हूं.