लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केरल दौरे पर जाने वाले हैं. वह केरल में होने वाली विजय यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा केरल के कासरगोड से शुरू होगी. इसकी अगुवाई केरल बीजेपी प्रमुख सुरेंद्रन करेंगे. यात्रा से पहले केरल बीजेपी ने बेहतरीन ढंग से स्वागत की तैयारी कर ली है. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
कल पेश होगा योगी सरकार का ई-बजट, जनता को मिल सकती है इन चीजों की सौगात
इस पोस्टर को केरल बीजेपी ने उनके स्वागत में बनवाया है. पोस्टर में सीएम योगी की मनमोहक फोटो लगी है. ऊपर मलयालम में योगी आदित्यनाथ, जबकि निचले हिस्से में वेलकम टू केरल लिखा है.
# केरलावेल्स योगी#KeralaVijayaYathra pic.twitter.com/DJPUavRVGS
– रणजीत (@ RANJITH06012153) 21 फरवरी, 2021
UP के सरकारी विभागों में 50,000 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, CM योगी ने दी मंजूरी
नए केरल के लिए के। सुरेंद्रन के नेतृत्व में विजया यत्र #KeralaVijayaYathra pic.twitter.com/vmbjF5W22e
– बीजेपी कजाखूटम (JPBJPKazhakoottam) 19 फरवरी, 2021
हैदराबाद में सीएम योदी के स्वागत में बरसे थे फूल
आपको बता दें इससे पहले योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में आयोजित विजय यात्रा में शामिल हुए थे. हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. जब योगी हैदराबाद पहुंचे थे तो लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए सड़कों पर आ गया था. जिस रास्ते से सीएम योगी का काफिला गुजरा था वहां लोगों ने फूलों की बारिश की थी. उस वक्त हैदराबाद में सीएम योगी के लिए शेर आया, शेर आया का नारा भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों ने लगाया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परशुराम की धरती पर आपका स्वागत है#KeralaVijayaYatra# केरलावेल्स योगी pic.twitter.com/xGhTlavat4
— BJP KERALAM (@BJP4Keralam) 21 फरवरी, 2021
किसानों के लिए CM योगी का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में पूरी हुईं 11 परियोजनाएं, इस साल 9 का लक्ष्य
देखो लाइव टीवी